बोकारो, बीएसएल के नगर प्रशासन विभाग की ओर से शनिवार को सेक्टर चार स्थित सूर्य मंदिर के समीप निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने पौधरोपण किया. निदेशक प्रभारी ने कहा कि इस अभियान के तहत बीएसएल की वित्त वर्ष 2025 -26 के दौरान कुल 665000 पौधे लगाने की योजना है. बीएसएल के पर्यावरण संरक्षण व सस्टेनेबिलिटी विभाग वित्त वर्ष 2025 -26 में 65000 पौधे लगायेगा. नगर प्रशासन विभाग की ओर से शेष 600000 पौधे टाउनशिप के आसपास में लगाने का लक्ष्य रखा गया है. पौधों की उचित देखभाल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी बीएसएल से की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें