बोकारो, भिलाई में आयोजित कनेक्टकॉन पीआर कॉन्क्लेव-2025 में बीएसएल पीआर का दबदबा रहा. शुक्रवार को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग की ओर से विश्व जनसंपर्क दिवस के उपलक्ष्य में भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित राष्ट्रस्तरीय पीआर कॉन्क्लेव कनेक्टकॉन में बीएसएल के जनसंपर्क अधिकारी अभिनव शंकर ने अपनी प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त कर बोकारो इस्पात परिवार का नाम गौरवान्वित किया. अभिनव ने अपनी प्रस्तुति में बीएसएल द्वारा एआइएंडयू सहित पीआर क्षेत्र में किये जाने वाले नवोन्मेषी कार्यों की जानकारी दी. ऑन द स्पॉट एड क्रिएशन कॉम्पिटिशन में अभिनव ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. प्रश्नोत्तरी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा.
संबंधित खबर
और खबरें