बोकाराे, एमटीआइ रांची में मंगलवार को आयोजित 21वें चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25 प्रतियोगिता के फाइनल में बोकारो स्टील प्लांट की टीम ने प्रतिद्वंदी टीमों को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम करने का गौरव प्राप्त किया है. प्रतियोगिता में बीएसएल की टीम का प्रतिनिधित्व सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) शिप्रा एन हेमरोम, वरीय प्रबंधक (इलेक्ट्रॉनिक्स; दूरसंचार) वाईएस एन रेड्डी व उप प्रबंधक (अग्निशमन सेवा) डी रामटेके ने किया. बीएसएल शीर्ष प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें