Bokaro News : महिलाओं के सामूहिक विकास का केंद्र बनेगा भवन : बीडीओ

Bokaro News : बाटबिनोर में नवनिर्मित क्लस्टर भवन का उद्घाटन, पंचायत स्तर पर महिला सशक्तीकरण से जुड़े कार्यों का संचालन अधिक प्रभावशाली ढंग से होगा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 26, 2025 11:02 PM
an image

तलगड़िया, चंदनकियारी प्रखंड के बाटबिनोर पंचायत के बाटबिनोर में नवनिर्मित क्लस्टर भवन का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा व जिला परिषद सदस्य अंबिका देवी नेभवन का उद्घाटन किया. बीडीओ ने कहा कि इस नए भवन के माध्यम से पंचायत स्तर पर महिला सशक्तीकरण से जुड़े कार्यों का संचालन अधिक प्रभावशाली ढंग से किया जा सकेगा. यह भवन महिलाओं के सामूहिक विकास का केंद्र बनेगा.

24 ग्राम संगठन के तहत लगभग 400 महिला समूह सक्रिय रूप से कार्यरत

बाटबिनोर क्लस्टर में कुल 6 पंचायतें शामिल हैं. बाटबिनोर, नयावन, सियालजोरी, सिलफोर, अमलाबाद और देवग्राम. इन पंचायतों में संचालित 24 ग्राम संगठन के तहत लगभग 400 महिला समूह सक्रिय रूप से कार्यरत हैं. नया भवन इन सभी महिला संगठनों की गतिविधियों के संचालन और समन्वय का मुख्य केंद्र होगा. इधर, महिलाओं ने कहा कि क्लस्टर भवन का निर्माण पंचायत से काफी दूरी पर किया गया है, आवागमन में कठिनाई हो सकती है. अमलाबाद, सियालजोरी, देवग्राम कलस्टर से 8-10 किलोमीटर की दूरी पड़ती है.

ये थे मौजूद

मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश कांत, पंचायत मुखिया रबिनदास वैष्णव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष, बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य अशोक दशौंधी, कांग्रेस के रामपद दास, निमाई उपाध्याय, सुरेश सिंह, विकास सिंह, दाउद अंसारी, मंजीत बाउरी, जेएसएलपीएस के जिला पदाधिकारी, प्रखंड के अनिल कुमार डुंगडुंग, प्रभात कुमार गौतम, ललन कुमार, कुंती देवी, होलिका देवी, निर्मला देवी,सरस्वती देवी, कर्मचारी सहित सैकड़ों महिला उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version