Bokaro News : अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, दी चेतावनी
Bokaro News : चास नगर निगम ने जोधाडीह मोड़ पर चलाया विशेष अतिक्रमण हटाओ सह तंबाकू नियंत्रण अभियान.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 22, 2025 10:18 PM
चास, चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार को चास नगर निगम के जोधाडीह मोड़ पर विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान सह तंबाकू नियंत्रण अभियान चलाया गया. जोधाडीह सहित रामरुद्र विद्यालय के आसपास ऑटो चालकों को नियमित रूप से वाहन पड़ाव में पार्किंग करने का निर्देशित किया गया.
नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर में दें समस्याओं की जानकारी
अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो ने कहा कि दर्जनों दुकानदार सड़क और फुटपाथ को अतिक्रमण कर दुकानदारी कर रहे हैं, जिससे आमजनों को आवागमन करने में बहुत परेशानी होती है. साथ ही सड़क पर जाम लगा रहता. जाम के समस्या को लेकर लोग लगातार निगम कार्यालय में शिकायत करते हैं. कहा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलाया जायेगा. चेतावनी देने के बाद भी अगर कोई दुकानदार सड़क और फुटपाथ का अतिक्रमण करते हैं, तो झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. कहा कि निगम प्रशासन माॅनसून के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. नागरिक किसी भी समस्या के लिए नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 9234027898 पर संपर्क कर जानकारी दे. अभियान में नगर मिशन प्रबंधक, निगम कर्मी सहित यातायात पुलिस के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .