बोकारो, चास प्रखंड कार्यालय में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, चास बीडीओ प्रदीप कुमार, आइडीएम आबिद हुसैन व विधायक प्रतिनिधि पवन झा ने किया. एसडीओ सुश्री ढांडा ने कहा कि शिविर का आयोजन जन कल्याण के लिए लगाया जाता है. जिन समस्याओं को लेकर ग्रामीण बार-बार परेशान होते हैं. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. जनता दरबार में आयें. ऑन स्पॉट उनके समस्या का समाधान निश्चित रूप से होगा. बीडीओ चास स्वयं प्राप्त आवेदन का अपने निगरानी में निष्पादन कराते हैं. साथ ही खुद भी निष्पादित करते हैं. बिना संकोच के संबंधित विभाग की समस्या का आवेदन लेकर जनता दरबार में आयें.
संबंधित खबर
और खबरें