Bokaro News : बोकारो प्राइवेट आइटीआइ में कैंपस ड्राइव, 82 युवाओं का चयन
Bokaro News : बीएसएल के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बोकारो इस्पात शैक्षणिक न्यास की ओर से संचालित है बोकारो प्राइवेट आइटीआइ.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 12, 2025 10:51 PM
बोकारो, बीएसएल के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत बोकारो इस्पात शैक्षणिक न्यास की ओर से संचालित बोकारो प्राइवेट आइटीआइ में गुरुवार को कैंपस रिक्रूटमेंट-सह-प्लेसमेंट ड्राइव-2025 का आयोजन किया गया. ड्राइव का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर व रोजगारपरक कौशल से सशक्त बनाना है. कर्नाटक के कोलार स्थित होंडा मोटरसाइकल स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 110 प्रशिक्षुओं में से 82 का चयन किया.
होंडा, स्पार्क मिंडा, एक्साइड, टीवीएस जैसी कंपनियों को बुलाने की तैयारी
चयनित प्रशिक्षुओं को ऑफर लेटर बीएसएल के संपर्क एवं प्रशासन के महाप्रबंधक सह संस्थान के सचिव सीआरके सुधांशु व बीएसएल के वित्त एवं लेखा के महाप्रबंधक सह संस्थान के कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र व सभी आईटीआई कर्मियों की उपस्थिति में दिया गया. संस्थान भविष्य में होंडा, स्पार्क मिंडा, एक्साइड और टीवीएस जैसी कई बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों को भी बुलाने की तैयारी कर रहा है.
140 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .