पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास प्रवीण कुमार सिंह व संचालन पूर्व मुखिया शंकर गोराई ने किया. डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी मजहब या धर्म हमें आपस में बैर करने की सीख नहीं देता है. सभी सदस्यों से आग्रह है कि सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पर्व मनायें. किसी भी प्रकार के अफवाह से बचें.
शांति बनाये रखने की अपील
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने कहा कि मुहर्रम शांति के साथ मनायें. चास प्रखंड विकास पदाधिकारी चास प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर आरके राणा ने भी संबोधित किया. मौके पर संतोष कुमार सिंह, खिरोधर महतो, अजीत सिंह चौधरी, कामदेव सिंह चौधरी, पूर्व मुखिया परीक्षित महथा, उप मुखिया राज कुमार गोप, यासीन अंसारी, जमील अंसारी, बाटुल प्रमाणिक, सनातन सिंह, हबीब हुसैन साह, सिकंदर अंसारी, गोलबाबू अंसारी, मुख्तार अंसारी, शेर अली अंसारी, शांति समिति के सदस्य व अन्य उपस्थित थे.
पेटरवार थाना में शांति समिति की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है