Bokaro News : किसानों के हित में कार्य कर रही केंद्र सरकार : चंद्रप्रकाश चौधरी

Bokaro News : कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में मंगलवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन, किसानों को योजनाओं का लाभ लेने की अपील.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 10, 2025 10:44 PM
an image

पेटरवार, कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में मंगलवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. सांसद श्री चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है, किसान लाभ उठायें.

किसानों को करें जागरूक

सांसद ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि संरचना निधि, कृषि यंत्रीकरण पर उप-मिशन, राष्ट्रीय खाद्य तेल बीज मिशन, सतत कृषि पर राष्ट्रीय मिशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय तिलहन एवं आयल पाम मिशन, किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन आदि योजनाओं की जानकारी दे कर जागरूक करना है. जिससे कि किसान भाई इस सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सके. प्रधानमंत्री के अथक प्रयास से ही यह संभव हो सका है कि किसानों की योजना किसानों के घर तथा उसके खेत पर जाकर उसकी जानकारी दी जा रही है.

अभियान के संबंध में दी जानकारी

वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ अनिल कुमार सिंह ने अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार द्वारा किसानों को खरीफ मौसम की कृषि तकनीकों एवं केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए तीन टीमों का गठन कर जिले के विभिन्न गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. मौके पर भाजपा नेता सुधीर कुमार सिन्हा, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जयपाल सिंह चौधरी, डॉ अरुण नाथ पुराण, डॉ आदर्श श्रीवास्तव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version