Bokaro News : बिजली संकट पर भड़के चंद्रप्रकाश चौधरी, अधिकारियों को लगायी फटकार

Bokaro News : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में लगातार ट्रांसफॉर्मर जलने व बिजली आपूर्ति में बाधा की मिल रही थी शिकायत.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 19, 2025 10:49 PM
an image

चास, गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में लगातार ट्रांसफॉर्मर जलने व बिजली आपूर्ति में बाधा की शिकायत मिलने पर शनिवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी चास स्थित बिजली आपूर्ति कार्यालय पहुंचे. सांसद श्री चौधरी ने कार्यालय में उपस्थित सभी पदाधिकारियों फटकार लगायी और तत्काल समस्या समाधान करने का निर्देश दिया.

बुनियादी जरूरतों की अनदेखी करना गलत

सांसद ने कहा कि जनता की बुनियादी जरूरतों की अनदेखी करना गलत है. विभिन्न क्षेत्र से लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं. अगर बिजली विभाग अब भी लापरवाही करेगा, तो आंदोलन तय है. हेमंत सरकार के अधिकारी सिर्फ बिजली बिल वसूली में सक्रिय है. नियमित बिजली आपूर्ति करने की दिशा में कार्य नहीं हो रहा है. जब सरकार बिजली बिल में कोई कोताही नहीं करती तब उपभोक्ताओं को भी सुविधा मिलनी चाहिए. आजसू पार्टी बोकारो जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि जनता के हर मुद्दे पर आजसू पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी. बिजली संकट को लेकर हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

विभिन्न गांवों में मरम्मत के बाद भेजा गया ट्रांसफाॅर्मर

सांसद के फटकार के बाद कसमार प्रखंड के पिरगुल, मधुकरपुर, टांगटोना, जरीडीह के गायछंदा, पथुरिया, गोमो, चंदनकियारी, खेतको, चंद्रपुरा समेत अन्य क्षेत्रों से आये खराब ट्रांसफॉर्मरों का मरम्मत कराकर गांव के लिए रवाना किया गया. मौके पर कई जगह नया ट्रांसफार्मर भी दिया गया .मौके पर आजसू नेता अश्वनी महतो, बंकू बिहारी सिंह, चंदन सिन्हा, संतु सिंह, बबलू महतो, बिरेंद्र हरि, दीपक महतो, कमलेश महतो, मिथलेश कुमार, अभय शर्मा, पप्पू सिंह, राजेश बोराल, मोहित सिंह सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version