बोकारो, बहुप्रतीक्षित बोकारो हवाई अड्डे की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तीव्र गति से कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा ने बोकारो एयरपोर्ट का संचालन शुरू करने में आ रही दिक्कतों, पिछली बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन आदि के संबंध में बैठक की. उपायुक्त ने क्रमवार विभिन्न बिंदुओं प्रदूषण क्लीयरेंस, बीसीएएस सिक्योरिटी क्लीयरेंस, सतनपुर के पहाड़ी पर उच्च तीव्रता वाले फ्लैस लाइट का अधिष्ठापन, एयरपोर्ट की सुरक्षा एवं अग्निशमन के लिए स्थायी रूप से मानव बल की उपलब्धता, बोकारो एयरपोर्ट पर 02 एसीएफटी वाहन की तैनाती, एयरपोर्ट के लिए एबुलेंस व एयरपोर्ट समीप मीट दुकान को स्थानांतरित करने पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया.
समय-सीमा निर्धारित, तीन माह में पूरी हो कार्रवाई
उपायुक्त ने एयरपोर्ट संचालन में आ रही प्रमुख बाधाओं को क्रमवार चिन्हित करते हुए उनके समाधान के लिए तीन माह की समय-सीमा निर्धारित की. डीसी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग एवं एजेंसियां आपसी समन्वय से कार्य करते हुए निर्धारित समय में सभी लंबित प्रक्रियाएं पूर्ण करें. उपायुक्त ने एयरपोर्ट के संचालन में जरूरी पर्यावरणीय अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र प्राप्त करने को बोर्ड से पत्राचार करने को बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया. साथ ही पत्राचार की कापी जिला को समर्पित करने को कहा, ताकि जिला स्तर से भी इस दिशा में सकारात्मक पहल की जाये.
सुरक्षा क्लीयरेंस को लेकर 10 वाच टावर का कराएं निर्माण
सतनपुर पहाड़ी पर हाइ-इंटेंसिटी फ्लैश लाइट का होगा अधिष्ठापन
अग्निशमन को लेकर स्थायी मानवबल की उपलब्धता
सिविल सर्जन एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करें
डीसी ने कहा कि आपात स्थिति में आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा सुविधा के लिए एक स्थायी एम्बुलेंस की व्यवस्था जरूरी है. इसको लेकर बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को राज्य से पत्राचार कर एबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एयरपोर्ट की परिधि के समीप स्थित मीट शॉप को हटाने और वैकल्पिक स्थल पर स्थानांतरित करने को लेकर उपायुक्त ने बीएसएल द्वारा चिन्हित अन्य स्थानों को बीएसएल-अनुमंडल पदाधिकारी चास को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर एक स्थान को फाइनल करने को कहा. इसके अलावा डीसी ने भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए बोकारो एयरपोर्ट के सामने स्थित मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग तैयार करने को बीएसएल को कंस्लटेंट नियुक्त कर डीपीआर तैयार करने को कहा.
ये थे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, बीएसएल नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, एयरपोर्ट की डीडीएम प्रियंका, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत प्रशासनिक पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है