बोकारो, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू ने कहा कि संविधान बचाने के लिए कांग्रेस हर संभव संघर्ष को तैयार है. राहुल गांधी की अगुवाई में केंद्र सरकार की मंशा के विरोध में लड़ाई लड़ी जा रही है. जनता भी हमारे साथ है. केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं है. बाबा साहेब के बनाये संविधान को बदलना चाहती है. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इसी उद्देश्य के लिए 400 पार का नारा दिया था. भाजपा की मंशा को जनता ने जान लिया. यही कारण है कि भाजपा को खुद से पूर्ण बहुमत नहीं मिला. श्री राजू सोमवार को कांग्रेस की ओर से सेक्टर टू सी मोड़ मैदान में (महात्मा ज्योतिबा फूले प्रतिमा स्थल के निकट) बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित जिलास्तरीय संविधान बचाओ रैली को संबोधित कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें