दीपक सवाल, कसमार, कसमार प्रखंड में उद्घाटन और शिलान्यास के शिलापट्टों को तोड़े जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कसमार थाना क्षेत्र के सोनपुरा पंचायत का है. यहां पर शनिवार को राज्य के उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सोनपुरा पीडब्ल्यूडी रोड से पुरनाटांड़ तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. दो दिन बाद सोमवार को लोगों ने देखा कि शिलापट्ट टूटा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया.
दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम ने इसकी निंदा करते हुए प्रशासन से दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, विभागीय कनीय अभियंता समीर कुमार दास ने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है, संवेदक से जानकारी ली जायेगी.
राजनीतिक विरोध या असामाजिक तत्वों की साजिश?
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह सब राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता है या फिर कुछ असामाजिक तत्वों की कारगुजारी. कुछ लोगों का मानना है कि कुछ लोग विकास कार्य नहीं चाहते, वो भी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. उनकी मंशा होती है कि जनप्रतिनिधियों व दलों में विवाद बना रहे और वो इसका फायदा उठायें. मामला चाहे जो भी हो इसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. लोगों ने जिला प्रशासन से कड़ी निगरानी और दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.
कब-कब टूटे थे शिलापट्ट
पांच जून को दांतू पंचायत में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त किया गया था. यहां सांसद ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रविदास टोला से जारा हलुमा तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया था. शिलापट्ट पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद का नाम भी अंकित था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है