BOKARO NEWS: मोटे अनाज के सेवन से शरीर रहेगा स्वस्थ : डीआइजी सीआइएसएफ
BOKARO NEWS: बीएसएल सीआइएसएफ इकाई परेड ग्राउंड में मिलेट्स वीक का आयोजन, वरीय अधिकारी व जवानों ने मिलेट्स का लिया आनंद
By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:59 PM
बोकारो, बीएसएल सीआइएसएफ इकाई की ओर से बीएसएल प्रशासनिक भवन के समीप सीआइएसएफ परेड ग्राउंड में सोमवार को मिलेट्स वीक का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीआइएसएफ डीआइजी दिग्विजय सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मोटे अनाज का उपयोग लगातार करना चाहिए. हम जितनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उतनी ही तेजी से मोटे अनाज को पीछे छोड़ते जा रहे है. इसका परिणाम शरीर में विभिन्न तरह की बीमारियों के रूप में दिखाई पड़ रहा है.
बोकारो इस्पात संयंत्र की सुरक्षा प्राथमिकता : दिग्विजय
बीएसएल प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर डीआइजी श्री सिंह ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र की सुरक्षा प्राथमिकता है. प्लांट की सुरक्षा में 24 घंटे जवान मुस्तैद है. गलत गतिविधियों में शामिल असामाजिक तत्वों को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है. सुरक्षा में किसी तरह की कोई समझौता नहीं. लगातार जवान गश्त करते रहते हैं. लगातार चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. चोरी करनेवाले को तुरंत पकड़कर स्थानीय थाना को सौंप दिया जा रहा है. थाना द्वारा जेल भेजा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .