Bokaro News : एमडीएम के लिए 300 मीटर दूर से पानी लाती हैं रसोइया

Bokaro News : जिले के सरकारी विद्यालय का हाल : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगड्डा पंचायत के पुटकाडीह गांव के न्यू प्राइमरी स्कूल हजारीटांड़ के दो चापाकलों में से एक खराब, दूसरे से तीन से चार बाल्टी है आता है पानी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 16, 2025 10:59 PM
an image

पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगड्डा पंचायत के पुटकाडीह गांव के न्यू प्राइमरी स्कूल हजारीटांड़ में चहारदीवारी नहीं है. इस कारण कई समस्याएं होती है. वहीं परिसर में दो चापाकल है, जिसमें एक खराब है और दूसरे से मात्र दो-चार बाल्टी ही पानी निकलता है. इस कारण बच्चों को पीने के लिए व एमडीएम बनाने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है. रसोइया स्कूल से 300 मीटर दूर गांव के कुएं से पानी ढोकर लाती हैं, तब मिड डे मिल बनता है और बच्चे भोजन करते हैं.

सड़क किनारे स्थित है विद्यालय, नहीं है चहारदीवारी

स्कूल प्रखंड मुख्यालय से करीब 14 किमी की दूरी पर 25 डिसमिल जमीन पर सड़क किनारे स्थित है. सड़क पर हमेशा दो व चार पाहिया वाहन का आवागमन होता हैं. चहारदीवारी नहीं रहने से स्कूल ऑवर में बच्चे खेलते खेलते सड़क तक पहुंच जाते हैं. वहीं बाहर से जानवर का प्रवेश होता है. जिससे हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है. विद्यालय परिसर में इक्को क्लब के मार्गदर्शन पर 14 पौधे लगाये गये थे, जिसे जानवरों ने बर्बाद कर दिया. विद्यालय संचालन व एमडीएम संचालन में कई तरह की परेशानी होती है. बताया गया कि चहारदीवारी निर्माण के लिए विभाग को कई बार लिखा गया, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. वहीं हैंडवास की सुविधा भी नहीं है.

34 बच्चे हैं नामांकित

चालू नये सत्र में नामांकित बच्चों की संख्या 34 है. उपस्थिति करीब शत-प्रतिशत है. दो सहायक अध्यापक नियुक्त हैं. जो एक से पांचवीं तक की क्लास सुविधा के अनुसार दो अलग -अलग कमरे में लेते हैं. नये सत्र में नामांकन के लिए अभियान जारी है. पुस्तकालय, पत्रिका, खेल सामग्री, बेंच-डेस्क, बिजली-पंखे की सुविधा है. दो रसोइया कार्यरत हैं. विद्यालय में तीन वर्ग कक्ष, ऑफिस व स्टोर रूम, शौचालय अच्छी स्थिति में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version