Bokaro News : संघर्ष को पूंजी बनाते हुए राष्ट्र-निर्माण में करें सहयोग : डीसी

Bokaro News : डीपीएस बोकारो का 39वां स्थापना दिवस मना, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से मोहा मन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 2, 2025 11:09 PM
an image

बोकारो, आप युवा ही राष्ट्र की शक्ति हैं. आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं. भारत आपकी ओर टकटकी लगाये देख रहा है. अपनी रुचि के अनुसार आप सकारात्मक दिशा में अपनी ऊर्जा लगाये व संघर्ष को अपनी पूंजी बनाते हुए राष्ट्र-निर्माण में सहयोग करें. केवल हासिल कर लेना ही सबकुछ नहीं, रास्ता सही होना चाहिए. अपने अंदर की मनुष्यता बरकरार रखें. समाज के जरूरतमंदों, गरीबों, दबे-कुचलों की सेवा पूरे सम्मान व आदर के साथ करें. यहे बातें उपायुक्त अजय नाथ झा ने बुधवार को डीपीएस बोकारो के 39वें स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही. एआइ के इस दौर में चुनौतियों की चर्चा करते हुए उपायुक्त श्री झा ने वेद, उपनिषद की बातों को आज भी प्रासंगिक बताया. कहा कि जीवन में सफलता सबको नहीं मिलती, लेकिन सफलता के रास्ते में किया गया हरेक प्रयास काफी महत्वपूर्ण है. बच्चे टूटे नहीं, बिखरे नहीं, हारे नहीं. संघर्ष करना, जूझना और लड़ना ही उनकी ताकत है.

इन्होंने किया संबोधित

सम्मानित अतिथि उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने विद्यार्थियों को अपने समाज व विद्यालय के प्रति कृतज्ञ रहने व उनके उत्थान में सहयोग करने की अपील की. सम्मानित अतिथि जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने शिक्षकों का सदैव सम्मान करने की प्रेरणा दी. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने स्कूल के स्थापना-काल से लेकर अबतक की प्रमुख उपलब्धियों व विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला. अभिभावकों से अपने बच्चों के साथ समय बिताने की अपील की.

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करनेवाले 50 विद्यार्थी पुरस्कृत

2024-25 के लिए मेधा सम्मान के तहत पढ़ाई के अलावा खेलकूद, सांस्कृतिक, कला-शिल्प, अनुशासन, नैतिक मूल्यों, पर्यावरण-मैत्री सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करनेवाले 50 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान, वाइस हेड गर्ल मानसी पांडेय के स्वागत संबोधन व विभिन्न वाद्ययंत्रों पर मनोहारी आर्केस्ट्रा प्रस्तुति के बाद पुरस्कार वितरण हुआ.

शत-प्रतिशत अंक लाने वाले कुल 161 छात्र-छात्रा हुए पुरस्कृत

ये थे मौजूद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version