धनबाद, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में यूजी सेमेस्टर तीन (सत्र 2023–27) के छात्रों को मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स (एमडीसी) के पेपर चयन में परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए कई कॉलेजों ने विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की थी. छात्रों की परेशानी को देखते हुए विवि के परीक्षा विभाग ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ा दी है. पहले बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल थी, जबकि विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 22 अप्रैल थी. अब छात्र बिना विलंब शुल्क के 22 अप्रैल तक और 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 27 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें