बोकारो थर्मल पुल के पास कोनार नदी में मिला 4 दिनों से लापता युवक का शव

Boakro News : आज सोमवार की सुबह करीब 10 बजे नदी में नहा रही महिलाओं ने पानी में शव तैरता हुआ देखा. मृतक की पहचान बोकारो थर्मल के राजा बाजार निवासी 32 वर्षीय सगीर अंसारी के रूप में हुई है. वह बीते 3-4 दिनों से घर से लापता था.

By Dipali Kumari | May 5, 2025 3:55 PM
an image

Bokaro News| कथारा, जगदीश मास्टर : बोकारो थर्मल पुल छठ घाट के पास कोनार नदी में तैरता हुआ एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान बोकारो थर्मल के राजा बाजार निवासी 32 वर्षीय सगीर अंसारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह बीते 3-4 दिनों से घर से लापता था. उसके परिजनों ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज किया था.

नदी में नहा रही महिलाओं ने देखा शव

आज सोमवार की सुबह करीब 10 बजे नदी में नहा रही महिलाओं ने पानी में शव तैरता हुआ देखा. महिलाओं ने तुरंत इसकी सूचना गांव के समाजसेवी खीरू यादव को दी. सूचना पाकर खीरू यादव मौके पर पहुंचा और शव को पानी से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी पाकर बोकारो थर्मल, कथारा और आसपास के लोग और जिप सदस्य प्रतिनिधि मंजूर आलम सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार

जिप सदस्य प्रतिनिधि मंजूर आलम ने बताया कि शव पोस्टमार्टम नहीं कराये जाने की स्थिति में पुलिस के अनुसार, परिजनों द्वारा किसी पर अप्रिय घटना का शक नहीं हो तो मुखिया,पंसस,वार्ड सदस्य द्वारा थाना में लिखित पंचनामा दे दें. इस पर सभी पंचायत प्रतिनिधि सहमत हुए इसके बाद थाना को लिखित पंचनामा दिये जाने के बाद शव मृतक के आश्रितों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें

पलामू में चोरी की बड़ी घटना, चार घरों से 20 लाख की संपत्ति उड़ा ले गये चोर

झारखंड हाईकोर्ट ने लंबे समय से 67 मामलों में नहीं दिया फैसला, सुप्रीम कोर्ट हुआ नाराज

“पाकिस्तानियों भारत छोड़ो” के नारे लगाते हुए रांची की सड़कों पर उतरी भाजपा

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version