बोकारो, बोकारो रेलवे कॉलोनी स्थित खेल मैदान में बोकारो जिला कबड्डी संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रथम झारखंड राज्य अंडर 18 बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया. बालक वर्ग में देवघर व बालिका वर्ग में धनबाद की टीम विजेता बनी.
विजेता किये गये पुरस्कृत
मुख्य अतिथि झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव व विशिष्ट अतिथि झारखंड ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, महासचिव मुकेश कुमार सिंह व शिशु सदन विद्यालय के निदेशक प्रद्युम्न कुमार पांडेय थे. अतिथियों ने विजेता, उप विजेता व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया .इसके अलावे सभी 40 तकनीकी अधिकारियों को स्मृति फलक प्रदान किए गए. प्रतियोगिता कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में आयोजित की गयी थी.
ये थे मौजूद
मौके पर पर अंतर्राष्ट्रीय कोच तेजनारायण प्रसाद माधव, जगदीश कुमार, आलोक कुमार, सीताराम, संजू कुमार, कृष्णा यादव, प्रकाशित मिंज, रेशम तारा, बबीता कुमारी, विक्की कुमार, परीक्षित महतो, बलराम, कुलदीप कुमार, संजय केजरीवाल, कुसुम भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है