Bokaro News: उपायुक्त ने सभी बीसीओ का वेतन किया स्थगित
Bokaro News: मामला धान खरीदारी का, अब तक लक्ष्य के अनुरूप किसानों का पंजीकरण कम, सभी पैक्सों में 15 दिनों तक अभियान चलाकर किसानों का पंजीकरण करने का दिया निर्देश
By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 11:19 PM
बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव ने सोमवार को धान अधिप्राप्ति योजना वर्ष 2024-25 को लेकर समीक्षा बैठक की. समीक्षा क्रम में धान क्रय को लेकर किसानों का पंजीकरण कार्य काफी धीमी होने व लक्ष्य अनुरूप किसानों का पंजीकरण नहीं होने पर डीसी ने नाराजगी जताते हुए अगले आदेश तक जिले के सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों (बीसीओ) का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया. साथ ही, लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मंगलवार से सभी पैक्सों में 15 दिनों तक अभियान चलाकर किसानों का पंजीकरण करने का निर्देश दिया.
डीसी श्रीमती जाधव ने सरकार की ओर से प्रति क्विंटल 2400 रुपये धान का समर्थन मूल्य दिये जाने को लेकर किसानों का जागरूक करने की बात कही. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि किसानों को बताएं कि कम दाम में अपने धान को नहीं बेचें, किसान अपने धान को अपने नजदीकी धान क्रय केंद्र (पैक्स) में बेचे. किसानों को सहूलियत हो इसको लेकर पूर्व में नौ पैक्सों को धान क्रय केंद्रों के अलावा नये 13 पैक्सों को धान क्रय केंद्र के रूप में चिन्हित करने का निर्णय लिया गया. इस तरह जिले में अब धान क्रय करने के लिए कुल 22 धान क्रय केंद्र हो जाएंगे.
जनता दरबार में 44 मामलों की सुनवाई, ऑन स्पॉट कई मामलों का निष्पादन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .