Bokaro News : एमओयू साइन होने के बावजूद चार साल से वेतन समझौता अधूरा

Bokaro News : ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा का दावा, नौ जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे बीएसएल के मजदूर, प्लांट के अंदर इडी वर्क्स बिल्डिंग में जुलूस की शक्ल में पहुंचे मजदूर, किया प्रदर्शन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 7, 2025 10:30 PM
feature

बोकारो, ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो के तत्वावधान में सोमवार को प्लांट के अंदर इडी वर्क्स बिल्डिंग में दर्जनों की संख्या में मजदूर जुलूस निकालकर नारा लगाते हुए पहुंचे. मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता आरके गोरांई ने की. वक्ताओं ने कहा कि बीएसएल-सेल में पिछले चार साल से एमओयू साइन होने के बावजूद भी वेतन समझौता आधा-अधूरा है. प्रबंधन मनमानी कर रहा है, जबकि इन्हीं मजदूरों की बदौलत प्रत्येक साल हजारों करोड़ का मुनाफा प्रबंधन कमा रही है. लेकिन, मजदूरों का कमाया हुआ 39 महीने के बेसिक डीए का एरियर देना नहीं चाहती है. ऐसा एनजेसीएस के इतिहास में पहली बार देख रहे हैं. ग्रेच्युटी पर 20 लाख पर एकतरफा सीलिंग लगा दिया गया है. आंदोलन करने पर दूसरे प्लांट में स्थानांतरण कर दिया जाता है. स्थायी कामों के लिए मैन पावर का घोर अभाव है. लेकिन, उसके स्थान पर अकुशल कामगारों को लगा दिया गया है.

हम अधिकार लेना जानते हैं : बीडी प्रसाद

सीटू के महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा कि प्लांट के सभी विभागों के दर्जनों मजदूरों भारी बारिश के बीच सभा में पहुंचकर यह साबित किया है कि हम जिंदा कौम है और अपने हक- अधिकार को हासिल करने के लिए लड़ना जानते हैं. कहा कि कोयला के मजदूर आंदोलन के बल पर ना केवल सम्मानजनक वेतन समझौता करवाते हैं, बल्कि साल में 86000 रुपये तक बोनस भी हासिल करते हैं.

न्यूनतम मजदूरी मांगने पर ठेका मजदूरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है : रामाश्रय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version