बोकारो, ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो के तत्वावधान में सोमवार को प्लांट के अंदर इडी वर्क्स बिल्डिंग में दर्जनों की संख्या में मजदूर जुलूस निकालकर नारा लगाते हुए पहुंचे. मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता आरके गोरांई ने की. वक्ताओं ने कहा कि बीएसएल-सेल में पिछले चार साल से एमओयू साइन होने के बावजूद भी वेतन समझौता आधा-अधूरा है. प्रबंधन मनमानी कर रहा है, जबकि इन्हीं मजदूरों की बदौलत प्रत्येक साल हजारों करोड़ का मुनाफा प्रबंधन कमा रही है. लेकिन, मजदूरों का कमाया हुआ 39 महीने के बेसिक डीए का एरियर देना नहीं चाहती है. ऐसा एनजेसीएस के इतिहास में पहली बार देख रहे हैं. ग्रेच्युटी पर 20 लाख पर एकतरफा सीलिंग लगा दिया गया है. आंदोलन करने पर दूसरे प्लांट में स्थानांतरण कर दिया जाता है. स्थायी कामों के लिए मैन पावर का घोर अभाव है. लेकिन, उसके स्थान पर अकुशल कामगारों को लगा दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें