Bokaro News: डीजीएम अनिल कुमार सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, माहौल गमगीन

Bokaro News: बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने दी अंतिम विदाई, ब्लड कैंसर से पीड़ित थे, लंबे अरसे से मुंबई में चल रहा था इलाज.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 25, 2025 11:34 PM
an image

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग (एलएंडडी) में उप महाप्रबंधक डीजीएम अनिल कुमार सिंह का शुक्रवार को अंतिम संस्कार गरगा नदी श्मशान घाट चास पर हुआ. उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी. उल्लेखनीय है कि उनका निधन मुंबई में बुधवार की देर रात हो गया था. वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थे. लंबे अरसे से उनका इलाज मुंबई में चल रहा था. शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजे उनका शव सेक्टर वन स्थित आवास पहुंचा. शव पहुंचते हीं चीख-चीत्कार-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. पिता आरवी सिंह, पत्नी, चाचा सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

अंतिम दर्शन के लिये सेक्टर वन सी आवास पर जुटे सहकर्मी व हित-मित्र

स्व. सिंह के अंतिम दर्शन के लिए सेक्टर वन सी स्थित उनके आवास पर परिजनों, हित-मित्र व सहकर्मियों की भीड़ रही. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) अध्यक्ष एके सिंह व महासचिव अजय कुमार पांडे, बीएसएल संचार प्रमुख मणिकांत धान सहित अन्य अधिकारियों व स्व. सिंह के साथ काम करने वाले अधिकारी-कर्मियों ने अंतिम विदाई दी. विभिन्न राजनीति दलों के नेता, सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि सहित दर्जनों गणमान्य अंतिम दर्शन को पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version