Bokaro News : सफेद दाग त्वचा रोग से जुड़ी बीमारी

Bokaro News : विश्व विटिलिगो दिवस पर सदर अस्पताल में गोष्ठी का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 25, 2025 10:16 PM
an image

बोकारो, कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में बुधवार को विश्व विटिलिगो (सफेद दाग) दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सफी नेयाज, आइसीयू इंचार्ज डॉ सौरव सांख्यान व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कामाख्या प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. डॉ अरविंद ने कहा कि हर कोई बेदाग त्वचा चाहता है. कभी-कभी शरीर में कुछ दाग होते हैं, जो लाख कोशिश व उपचार के बाद भी दूर नहीं होते है. ऐसी ही समस्या विटिलिगो (सफेद दाग) है. सफेद दाग त्वचा से जुड़ी समस्या है. सफेद रोग कोई दैवीय प्रकोप नहीं है. डॉ सफी नेयाज ने कहा कि सफेद दाग किसी को भी हो सकता है. एक से दूसरे व्यक्ति तक फैलने की धारणा गलत है.

वेलनेस हॉस्पिटल में किया गया आयोजन

सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित वेलनेस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भी विश्व विटिलिगो दिवस का आयोजन किया गया. सेंटर निदेशक डॉ सफी नेयाज ने कहा कि सफेद दाग की समस्या किसी की भी त्वचा पर हो सकती है. यह कोई छूत या जानलेवा बीमारी नहीं है. सफेद दाग के सही कारण स्पष्ट नहीं हैं. मौके पर को-ऑडिनेटर पूनम झा, तनवीर, रमेश कुमार, छोटी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version