बोकारो, कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में बुधवार को विश्व विटिलिगो (सफेद दाग) दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सफी नेयाज, आइसीयू इंचार्ज डॉ सौरव सांख्यान व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कामाख्या प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. डॉ अरविंद ने कहा कि हर कोई बेदाग त्वचा चाहता है. कभी-कभी शरीर में कुछ दाग होते हैं, जो लाख कोशिश व उपचार के बाद भी दूर नहीं होते है. ऐसी ही समस्या विटिलिगो (सफेद दाग) है. सफेद दाग त्वचा से जुड़ी समस्या है. सफेद रोग कोई दैवीय प्रकोप नहीं है. डॉ सफी नेयाज ने कहा कि सफेद दाग किसी को भी हो सकता है. एक से दूसरे व्यक्ति तक फैलने की धारणा गलत है.
संबंधित खबर
और खबरें