कसमार, कसमार के बीआरसी भवन के निकट स्थित प्लस टू स्कूल परिसर में सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान, बोकारो तथा एलिम्को, रांची के संयुक्त तत्वाधान में तीन से 18 साल के दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एलिम्को के डॉ दीपक कुमार मंडल, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ नवनीत व डॉ चंद्र मौलिक पांडेय ने दर्जनों स्कूलों के दिव्यांग बच्चों की जांच की. इस अवसर पर पिछले वर्ष आयोजित कैंप में चयनित 26 दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राइ साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, रोलेटर वार्किंग स्टिक, ब्रेल कीट, चेयर कैलिप, सीपी चेयर आदि का वितरण जिप सदस्य अमरदीप महाराज, मुखिया सुमित्रा कुमारी, बीपीओ रंजीत कुमार भारती, रिसोर्स शिक्षक बुद्धदेव रजक व चंचला कुमारी ने किया. बीपीओ रंजीत भारती ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में अध्यनरत बच्चे, जो किसी भी प्रकार से दिव्यांग है, उसकी जांच कर एलिम्को द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाता है. श्री महाराज ने कहा कि यह शिक्षा परियोजना की अच्छी पहल है. इस योजना व कार्यक्रम का लाभ सभी को लेना चाहिए. शिविर में बीआरपी अंबुज कुमार महतो, सीआरपी विजय कुमार, फलहारी महतो, दीपक पटेल, गौतम कुमार, शैलेश कुमार लहेरी, शिक्षक संतोष कुमार शर्मा, जहांगीर खान, गोपी करमाली, टेबूल राम महतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें