बोकारो, माॅनसून की शुरुआत हो चुकी है. कई दिनों से लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में संभावित आपदा से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के तहत बेहतर आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण व संभावित खतरों से निपटने के लिए जिला स्तरीय आपदा नियंत्रण टास्क फोर्स का गठन किया गया है. टास्क फोर्स के अध्यक्ष उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी होंगे. वहीं, उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है. साथ ही उप विकास आयुक्त, डीपीएलआर, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, जिला नजारत उपसमाहर्ता व जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को टास्क फोर्स के सदस्य बनाये गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें