बोकारो, डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स (2024-25) बोकारो के तत्वावधान में शनिवार को ग्रुप सॉन्ग कंपटीशन का आयोजन मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में किया गया. थीम था : झूमर, सोहर, छठी व फगुआ. प्रतियोगिता में बोकारो जिले के 19 विद्यालयों ने भाग लिया. डीपीएस बोकारो प्रथम, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल व डीपीएस चास संयुक्त रूप से द्वितीय व चिन्मय विद्यालय बोकारो तृतीय स्थान पर रहा. मुख्य अतिथि कुंदन कुमार (सीजीएम-टीए,बीएसएल) ने कहा कि गीत-संगीत के प्रति समर्पण भाव, छात्रों का संगीत की ओर लगन ही इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य होता है. जगदीश बावला, कुमारी सीमा, नरेश सिंहा, राजेंद्र कुमार-सचिव, प्रमोद कुमार झा ‘चन्दन‘ व प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूरज शर्मा प्राचार्य चिन्मय विद्यालय बोकारो, विश्जीत पात्रा प्राचार्य एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच, बिपुल सिंह प्राचार्य, रेनबो पब्लिक स्कूल उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें