बोकारो, संत जेवियर्स स्कूल बोकारो के प्रांगण में शुक्रवार को 60वीं वर्षगांठ (डायमंड जुबली) उत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे व अतिथि चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया. प्राचार्य ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षा महत्वपूर्ण है. शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. संत जेवियर्स स्कूल ने 60 वर्ष के अपने सफर में समाज को शिक्षा से जगमग किया है. स्कूल की गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक गतिविधियों का ही नतीजा है कि स्कूल के पूर्ववर्ती विद्यार्थी आज समाज का लगातार मार्गदर्शन कर रहे है. हमारे लिए हर पल गौरव का पल होता है. लंबे सफर को तय करने में स्कूल के दर्जनों प्रमुख शिक्षाविद् व बुद्धिजीवियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
संबंधित खबर
और खबरें