बोकारो, सेल की विभिन्न इकाईयों व इस्पात उत्पादन से जुड़ी निजी संगठन के की ओर से विद्युत् प्रणाली के बारे में अपनी जानकारी को एक दूसरे के साथ साझा करने के उद्देश्य से स्टील प्लांट में विद्युत ऊर्जा के उपयोग विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बीएसएल में किया जा रहा है. उद्घाटन सत्र में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस कार्यशाला की उपयोगिता और महत्व के बारे में बताया. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि स्टील उत्पादन एक ऊर्जा गहन प्रक्रिया है और विद्युत ऊर्जा प्रणाली के बिना ब्लास्ट फर्नेस से लेकर रोलिंग मिल, क्रेन और अन्य सभी यूनिट्स अर्थात इस्पात उत्पादन की प्रक्रिया संभव नहीं है. इस्पात संयंत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए विद्युत ऊर्जा का इष्टतम उपयोग व नियंत्रण की आवश्यकता है. मौके पर कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत्) डी सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बीके सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (पावर) डीके भांजा, मुख्य महाप्रबंधक (टेक्निकल) लक्ष्मी दास व मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा उपस्थित थी.
संबंधित खबर
और खबरें