Bokaro News: काशीटांड में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल
Bokaro News: गोमिया प्रखंड अंतर्गत जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के काशीटांड में आज बुधवार की अहले सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच पिछले कई घंटों से मुठभेड़ जारी है. एक जवान के घायल होने की सूचना है. दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है.
By Dipali Kumari | July 16, 2025 11:04 AM
Bokaro News | रंजीत कुमार: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के काशीटांड में आज बुधवार की अहले सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच पिछले कई घंटों से मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के एक जवान के घायल होने की सूचना है. पुलिस लगातार मुस्तैदी के साथ मुठभेड़ का जवाब दे रही है. दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है. जानकारी के अनुसार नक्सल कमांडर उर्फ बीरसेन के दस्ते के साथ पुलिस बलों की मुठभेड़ हुई है.
एसपी हरविंदर सिंह ने दी जानकारी
इस संबंध में बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ चल रही है. जवान के घायल होने की सूचना नहीं है. सर्च ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ स्थल के आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा बल के जवानों ने घेराबंदी कर रखा है.
21 अप्रैल को हुई थी मुठभेड़
मालूम हो इससे पहले 21 अप्रैल 2025 में लुगू पहाड़ क्षेत्र में नक्सलियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली विवेक दा सहित टॉप लेवल के आठ नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया था. इसके बाद 16 जुलाई को नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति क्षेत्र में दर्ज कर दी है.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .