Bokaro News : बड़े सपने देखने व मूल्यों पर अडिग रहने के लिए किया प्रोत्साहित

Bokaro News : यूपीएससी में सफल राज कुमार महतो ने बच्चों को बताये सफलता के ट्रिक व टेक्निक, जीजीपीएस चास में नव प्रवेशित कक्षा ग्यारह के छात्रों का स्वागत समारोह.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 25, 2025 10:51 PM
an image

बोकारो, जीजीपीएस चास के पूर्व छात्र यूपीएससी-2025 में एआइआर 557 राज कुमार महतो ने बुधवार को बच्चों को सफलता का ट्रिक व टेक्निक बताया. मौका था जीजीपीएस चास में नव प्रवेशित कक्षा ग्यारह के छात्रों का स्वागत समारोह का. राज कुमार महतो ने अपनी तैयारी रणनीतियों, निरंतरता, अनुशासन व समय प्रबंधन के महत्व के बारे में बहुमूल्य जानकारी बच्चों के साथ साझा की. उन्होंने छात्रों को बड़े सपने देखने और मूल्यों पर अडिग रहने के लिए प्रोत्साहित किया.

महत्वपूर्ण शैक्षणिक चरण में कदम रखने के दौरान ध्यान व प्रतिबद्धता पर ध्यान दें

डीएवी छह में 11वीं कक्षा के नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए हवन यज्ञ

डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में नये सत्र 2025- 26 के नव नामांकित विद्यार्थियों की ओर से बुधवार को विशेष हवन यज्ञ किया गया. इसमें कक्षा 11 वीं कक्षा के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के सभी विद्यार्थी शामिल हुए. संस्कृत शिक्षक बाल शेखर झा ने हवन यज्ञ करवाया. प्राचार्या अनुराधा सिंह ने कहा कि नयी ऊर्जा, जोश व उमंग के साथ सफलता की सीढ़ियों को छुएं व सदैव सकारात्मक सोच रखते हुए आगे बढ़े. यज्ञ में विद्यालय की शिक्षिका जाह्नवी बनर्जी, बीके झा, सुनीता कुमारी, ज्योति बाला, अखिलेश कुमार, स्वरुप कुमार नाथ, भोलांचल स्वाइन, राजेश, अखिलेश मिश्र, बाली सिंह चौधरी, अमित पांडेय सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version