बोकारो, सेक्टर एक सांसद कार्यालय में धनबाद सांसद ढुलू महतो ने शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया. बोकारो व चंदनकियारी क्षेत्र के दर्जनों लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे. लोगों ने बताया कि बीएसएल के ठेकेदार काम के बदले कट मनी लेते हैं. गेट पास समेत विभिन्न तरीका आजमा कर ठेका कर्मियों के बीच डर का माहौल बनाते हैं. मामले पर संज्ञान लेते हुए सांसद श्री महतो ने बीएसएल अधिकारी को फोन लगाया. मामले की जानकारी देते हुए तुरंत कार्रवाई की बात कही. सांसद श्री महतो ने कहा कि मजदूरों की बदौलत ही बीएसएल उत्पादन क्षेत्र में पहचान बना रहा है. दूसरी तरफ ठेकेदार मजदूर का शोषण कर रहे हैं, ये कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी भी हाल में मजदूर शोषण बंद होना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें