Bokaro News : गोमिया में सर्च अभियान के दौरान एसएलआर सहित विस्फोटक बरामद

Bokaro News : 16 जुलाई को नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद पुलिस का सर्च अभियान जारी, सुरक्षा बलों ने विस्फोटक को किया नष्ट व लोगों को किया जा रहा जागरूक.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 19, 2025 11:24 PM
an image

बोकारो, गोमिया थाना क्षेत्र स्थित बिरहोरडेरा के जंगल में 16 जुलाई को सुरक्षा बलों की नक्सलियों के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान दो नक्सली मारे गये थे, जिनमें एक कुंवर मांझी इनामी था, जबकी दूसरे नक्सली का नाम बलदेव मांझी था. इस दौरान कोबरा बटालियन के जवान असम के कोकराझार के प्रानेश्वर कोच भी शहीद हो गये थे. इसके बाद गोमिया थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस लगातार सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इस क्रम में शुक्रवार को काशीटांड़ जंगल में सुरक्षा बल कोबरा 209 बटालियन व जिला बल के जवानों ने हथियार, मैगजीन व विस्फोटक का जखीरा बरामद किया. इस संबंध में शनिवार को एसपी कार्यालय कैंप दो में एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को जानकारी दी.

सुरक्षा बल के जवान लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं

एसपी ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक एसएलआर राइफल, एसएलआर 20 गोलियां, इंसास की मैगजीन, दो बंडल कोडेक्स वायर व डेटोनेटर बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि डेटोनेटर को बीबीडीएस टीम ने जंगल में सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि आसपास के सभी जंगलों में सुरक्षा बल के जवान लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं. इस दौरान आम लोगों को नक्सलियों से सतर्क भी किया जा रहा है. संवाददाता सम्मेलन में बेरमो के एसडीपीओ बीएन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version