चास, चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अलकुशा गांव निवासी कमल दास (40 वर्ष) की शुक्रवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में मौत हो गयी थी. परिजनों ने अलकुशा गांव के रहने वाले ऑटो चालक शिबू दास (45 वर्ष) के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शनिवार को आक्रोशित परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना पहुंचे. परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वो शव को घर लेकर नहीं जाएंगे. पुलिस कर्मियों के बहुत समझाने के बाद परिजन माने. कमल दास चलने-फिरने में असमर्थ था. जानकारी के अनुसार कमल दास की पत्नी सुसनी देवी काम कर परिवार का भरण-पोषण करती है उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं. घटना के बाद पूरे मोहल्ले और गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी प्रकाश मंडल ने बताया कि यह हत्या आपसी विवाद का नतीजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें