बोकारो, बोकारो में 24 घंटे के अंदर दो जगहों पर आग लगने की घटनाएं घटी. बोकारो रेलवे स्टेशन की घटना से पहले सेक्टर-11 डी के एक जूता दुकान में गुरुवार की सुबह करीब 8.30 बजे भीषण आग लग गयी थी. आग से पूरी दुकान जलकर राख हो गयी और करीब ढाई लाख रुपये का सामान नष्ट हो गया. सूचना पाकर सीआइएसएफ की अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. इससे आसपास की दर्जनों दुकानें बच गयी. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. दोनों घटनाओं में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें