Bokaro News : विकास व योजनाओं के क्रियान्वयन पर होगा फोकस : शताब्दी मजूमदार

Bokaro News : जिले की नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त ने संभाला पदभार, उपायुक्त ने कार्यालय के वरीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों से कराया परिचय.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 20, 2025 10:55 PM

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने शुक्रवार को जिला की नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार को पदभार सौंपा. उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने विश्वास दिलाया कि वह समर्पण भाव से विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभायेंगी. बताते चलें कि श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने जिले में 30वें उप विकास आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया है. इस दौरान उपायुक्त ने कार्यालय के वरीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों से नयी डीडीसी का परिचय कराया. जिला की जानकारी साझा की. उपायुक्त ने कहा कि इनका अनुभव व प्रशासनिक दक्षता से जिले के विकास कार्यों में नई ऊर्जा का संचार करेंगी. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी मनरेगा पंकज दूबे, परियोजना पदाधिकारी मानिकचंद प्रजापति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article