Bokaro News : 25 अप्रैल तक प्रतिदिन लाभुकों के बीच होगा खाद्यान्न का वितरण
Bokaro News : उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत सभी बीएसओ को दिया निर्देश, अनाज वितरण में अब तक मात्र 32 फीसदी लक्ष्य प्राप्ति
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 17, 2025 4:32 PM
बोकारो, 25 अप्रैल तक प्रतिदिन लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण होगा. इस संबंध में डीसी विजया जाधव ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो समेत सभी बीएसओ को निर्देश दिया है. बताते चलें कि अबतक जिले में मात्र 32.51 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति अनाज वितरण की दिशा में हुआ है. पेटरवार प्रखंड में मात्र 5.92, तो चंदनकियारी प्रखंड में अबतक 6.97 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण हुआ है. सबसे अच्छी स्थिति चास नगर निगम क्षेत्र में है. यहां 56.32 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण हुआ है. वहीं चास प्रखंड में 53.11 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हुई है.
वीडियो जारी कर लाभुकों से होगी अपील
बीएसओ सह बीडीओ-सीओ जन वितरण प्रणाली दुकानदार को डीएसडी से खाद्यान्न उपलब्ध करायेंगे. साथ ही वीडियो जारी कर क्षेत्रवार जन वितरण प्रणाली दुकानदार से खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए लाभुकों से अपील करेंगे. साथ ही जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने व ग्रास सभा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संदेश पहुंचाने की दिशा में पहल करेंगे. इतना ही नहीं ग्रीन राशन कार्ड धारियों के बीच भी खाद्यान्न वितरण होगा.
मिलेगा लूंगी-साड़ी-धोती योजना का लाभ
राशन कार्ड धारकों को नहीं मिल रही चीनी, नमक का भी पता नहीं
बोकारो जिला में नौ माह से अधिक समय से राशन कार्ड धारकों को चीनी नहीं मिल रही है. अंतिम बार जून 2024 को चीनी का वितरण किया गया था. जून 2024 में 74.65 प्रतिशत कार्डधारक के बीच चीनी का वितरण हुआ था. इसी तरह बोकारो जिला में नमक का वितरण भी अंतिम बार जून 2024 में ही हुआ था. जून 2024 में 56.34 प्रतिशत कार्डधारक के बीच नमक का वितरण किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .