Bokaro News : बीएसएल के नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों के लिए चार पहिया वाहन का गेट पास हो जारी
Bokaro News : बीड़ू का प्रतिनिधिमंडल औद्योगिक संबंध विभाग के महाप्रबंधक से मिला, मुख्य महाप्रबंधक-मानव संसाधन के नाम मांग पत्र सौंपा, एस-6 ग्रेड तक के लिये उठायी मांग.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 1, 2025 11:11 PM
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत एस-6 ग्रेड तक के नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों के लिए चार पहिया वाहन के गेट पास जारी करने की मांग को लेकर बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीड़ू) का प्रतिनिधिमंडल औद्योगिक संबंध विभाग के महाप्रबंधक प्रभाकर कुमार से मिला. साथ हीं, मुख्य महाप्रबंधक, मानव संसाधन के नाम मांग पत्र देते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की.
प्लांट गेट से वापस कर दिया जाता है
श्री कुमार ने कहा कि अत्यधिक बारिश के समय रेनकोट के बावजूद जूते भींग जाते हैं, जिसे पहनकर काम करना बहुत कठिन होता है. इसलिए बहुत से कर्मी वैसे दिनों में घर पर ही रुक जाना ज्यादा उचित समझते हैं. अगर कोई एस-9 ग्रेड से नीचे के कर्मी अपना चार पहिया वाहन लेकर प्लांट जाने की कोशिश भी करते हैं तो उन्हें प्लांट गेट से वापस कर दिया जाता है. इससे सम्मान व स्वाभिमान को चोट पहुंचती है.
आवारा कुत्तों व असामाजिक तत्वों से सुरक्षा के लिहाज से अनुमति है जरूरी
यूनियन के अध्यक्ष रविशंकर ने कहा कि प्लांट में आवश्यकता के अनुसार जरूरत पड़ने पर कर्मियों को कभी-कभी किसी भी समय आना या फिर रात में देर से निकलना पड़ता है. उस परिस्थिति में आवारा कुत्तों व असामाजिक तत्वों से सुरक्षा के लिहाज से भी चार पहिया वाहन की अनुमति अति आवश्यक है. श्री रविशंकर ने कहा कि प्रबंधन को इसपर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुये तुरंत कार्रवाई करनी चाहिये.
ट्रैफिक में चार पहिया वाहनों में कमी, कार पार्किंग के लिए जगह खाली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .