बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने शनिवार को आवासीय कार्यालय में पशु कल्याण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला व अनुमंडल स्तरीय पशु कल्याण समिति का शीघ्र गठन सुनिश्चित करें. सभी तरह के पशुओं के प्रति संवेदनशीलता, करुणा व सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है. प्रशासन किसी भी प्रकार की पशु क्रूरता को स्वीकार नहीं करेगा. इस दिशा में कानूनी प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि आमजनों के हित व उनकी सुरक्षा भी प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए दोनों पक्षों में संतुलन बनाते हुए निर्णय करें.
संबंधित खबर
और खबरें