Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के पूर्व अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Bokaro News : मूलत: हजारीबाग के रहनेवाले थे एसएस गुप्ता, एमडी सचिवालय से हुए थे रिटायर, बीएसएल के हिंदी विभाग में भी किया था काम
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 15, 2025 10:53 PM
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के पूर्व अधिकारी एसएस गुप्ता (81 वर्ष) ने मंगलवार को सेक्टर छह थाना क्षेत्र के सेक्टर पांच सी स्थित आवास में आत्महत्या कर ली. वह एमडी सचिवालय से रिटायर हुए थे. आत्महत्या का कारण तनाव बताया जा रहा है. एसएस गुप्ता मूलत: हजारीबाग के रहनेवाले थे. उन्होंने बीएसएल के हिंदी विभाग में भी काम किया था. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह परिजनों को हुई. जानकारी सेक्टर छह थाना पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संगीता की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया. बोकारो जनरल अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
घटनाक्रम आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटनाक्रम आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फुटेज के अनुसार, एसएस गुप्ता सोमवार की रात खाना खाकर सोने चले गये. देर रात लगभग साढे़ 12 बजे वह अचानक घर से बाहर आये, जबकि परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे. गुप्ता अपने आवास के बाहर मुख्य द्वार पर ताला लगाने के बाद टेबल लेकर एक पेड़ के पास पहुंचे. उन्होंने पेड़ से रस्सी बांधी और लटक गये. इंस्पेक्टर संगीता ने आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव बताया है. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है.
गरगा घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसो ने जताया शोक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .