Bokaro News : सात साल में तीन बार शिलान्यास, फिर भी गवई नदी पर नहीं बना पुल

Bokaro News : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3.59 करोड़ रुपये से होना है निर्माण, जरीडीह व कसमार प्रखंड को मिलेगी कनेक्टिविटी, एक पूर्व व एक वर्तमान सांसद और वर्तमान मंत्री योगेंद्र प्रसाद के नाम का लगा है शिलापट्ट.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 6, 2025 11:09 PM
an image

सीपी सिंह, बोकारो, जरीडीह प्रखंड की भस्की पंचायत का रोरिया गांव तीन ओर से गवई नदी व एक ओर से पहाड़ से घिरा है. गांव में आज तक आवागमन की सुविधा नहीं है. ग्रामीण 12 वर्षों से गवई नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, किंतु शिलान्यास के सिवा उन्हें कुछ नहीं मिला. सात साल के भीतर तीन बार पुल का शिलान्यास हो चुका है. गिरिडीह के तत्कालीन सांसद रवींद्र पांडेय और वर्तमान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के नाम का शिलापट्ट नदी के पास दिख जायेगा. गुरुवार को राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने भूमि पूजन किया. ग्रामीण हर बार आशान्वित हुए. योगेंद्र प्रसाद द्वारा भूमि पूजन किये जाने से उनमें आशा जगी है कि सालों की उनकी मांग जल्द पूरी हो जायेगी. हालांकि पिछला रिकॉर्ड देखकर ग्रामीण अब भी सशंकित हैं.

ग्रामीण विकास (ग्रामीण कार्य मामले) विभाग को करना है निर्माण

बताते चलें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण विकास (ग्रामीण कार्य मामले) विभाग गवई नदी पर पुल का निर्माण करनेवाला है. 12 नवंबर 2017 को पुल का शिलान्यास तत्कालीन सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने किया था. कार्यक्रम में तत्कालीन विधायक योगेश्वर प्रसाद महतो भी मौजूद थे. कहा जाता है कि पैसे के अभाव में निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. ग्रामीण बताते हैं कि बजटीय प्रावधान कम होने के कारण केवल 2.45 किमी सड़क ही बनी. पुल का काम नहीं हुआ. सात अक्तूबर 2024 को गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल व पूर्व विधायक लंबोदर महतो की मौजूदगी में शिलान्यास किया था. इधर पांच जून 2025 को झारखंड के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पुल का भूमि पूजन किया.

गटीगढ़ा टोला के जर्जर पुल से गुजरते हैं रोरिया गांव के लोग

2017 में पुल का काम बंद होने के बाद ग्रामीणों ने योगेश्वर प्रसाद महतो से गुहार लगायी थी. 12 सितंबर 2022 को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल व 18 सितंबर 2022 को गोमिया के तत्कालीन विधायक लंबोदर महतो से गुहार लगायी गयी. हर जगह से सिर्फ आश्वासन मिला. शिलान्यास से आगे कुछ नहीं हुआ. रोरिया से अन्य गांवों तक जाने के लिए कोतोगड़ा गांव के गटीगढ़ा टोला से होकर गुजरना पड़ता है. इन दोनों गांवों के बीच एक नदी है, जिस पर छोटा-सा पुल है. यह पुल जर्जर है. बावजूद ग्रामीण इसी पुल का इस्तेमाल करते हैं. यह पुल गाड़ी लाने के लिए एकमात्र जरिया भी है. पुल के लिए कोई संपर्क पथ नहीं है.

बारिश में तीन माह तक छूट जाती है बच्चों की पढ़ाई

बोले अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version