Bokaro News : सेल की प्रतियोगिता में बीएसएल के चार कर्मियों ने प्राप्त की सफलता

Bokaro News : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रति जागरूकता बढ़ाना व इसके उपयोग को प्रोत्साहित करना उद्देश्य, तकनीकी नवाचार, रचनात्मक सोच और डिजिटल परिवर्तन की दिशा में उत्कृष्ट योगदान प्रस्तुत किया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 2, 2025 10:45 PM
an image

बोकारो, सेल की ओर से अपने कर्मियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मार्च से अप्रैल के बीच ‘एआइ एंड यू’ नामक एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में बोकारो स्टील प्लांट के चार कर्मचारियों ने तकनीकी नवाचार, रचनात्मक सोच और डिजिटल परिवर्तन की दिशा में उत्कृष्ट योगदान प्रस्तुत कर सफलता अर्जित की. विजेताओं को सम्मानित करने के लिये मंगलवार को बीएसएल निदेशक प्रभारी कार्यालय में सम्मान समारोह हुआ. मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सफल कर्मियों को सम्मानित किया.

श्रेणी-1 में दो व श्रेणी- 2 में कर्मियों को मिला पुरस्कार

प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन दो श्रेणियों में हुआ. श्रेणी-1 के अंतर्गत विजेताओं को नकद पुरस्कार व सेल अध्यक्ष की ओर से निर्गत प्रशंसा प्रमाण पत्र मिला. श्रेणी- 2 में सेल अध्यक्ष की ओर से निर्गत प्रशंसा प्रमाणपत्र के माध्यम से विजेता सम्मानित हुए. बीएसएल से श्रेणी-1 में परिचय भट्टाचार्य, वरीय प्रबंधक (सीआरएम-III) व उदय भान सिंह राठौर, सहायक महाप्रबंधक (माइंस) को नकद पुरस्कार व प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया. वहीं श्रेणी-2 के तहत अभिनव शंकर, वरीय प्रबंधक (जनसंपर्क) व भवानी हांसदा, इंजीनियरिंग सहयोगी (ब्राउनफील्ड एक्सपेंशन) को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.

ये थे मौजूद

मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) अनिमा कुशवाहा, मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा, व महाप्रबंधक (जनसंपर्क व सीओसी) मणिकांत धान सहित कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version