बोकारो, झारखंड सरकार, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बोकारो की ओर से भर्ती कैंप का आयोजन कार्यालय परिसर, कैंप टू में किया गया. इस भर्ती कैंप में कुल 2 नियोजकों ने भाग लिया. नियोजनालय के किशोर कुमार सिन्हा ने बताया कि भर्ती कैंप में मेसर्स जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बिहार शरीफ नालंदा व मेसर्स एएसएसपीएल ग्रुप कंपनी लिमिटेड रांची शामिल थे. इसमें कुल 513 रिक्तियों के लिए लगभग 100 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया. श्री सिन्हा ने बताया कि कैंप में आठवीं से 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन किया. इसमें ऑन स्पॉट चार अभ्यर्थी का चयन किया और 26 को नियोजन के लिए शार्टलिस्ट किया गया, जिन्हें कंपनी में बहाल होने के इंतजार करना होगा. इन्हें कंपनी की ओर से बाद में आमंत्रित किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें