Bokaro News : चार अभ्यर्थियों का ऑनस्पॉट चयन, 26 हुए शार्टलिस्ट

Bokaro News : अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बोकारो ने किया एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन, 513 रिक्तियों के लिए लगभग 100 अभ्यर्थियों ने दिया आवेदन

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 9, 2025 11:52 PM
feature

बोकारो, झारखंड सरकार, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बोकारो की ओर से भर्ती कैंप का आयोजन कार्यालय परिसर, कैंप टू में किया गया. इस भर्ती कैंप में कुल 2 नियोजकों ने भाग लिया. नियोजनालय के किशोर कुमार सिन्हा ने बताया कि भर्ती कैंप में मेसर्स जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बिहार शरीफ नालंदा व मेसर्स एएसएसपीएल ग्रुप कंपनी लिमिटेड रांची शामिल थे. इसमें कुल 513 रिक्तियों के लिए लगभग 100 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया. श्री सिन्हा ने बताया कि कैंप में आठवीं से 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन किया. इसमें ऑन स्पॉट चार अभ्यर्थी का चयन किया और 26 को नियोजन के लिए शार्टलिस्ट किया गया, जिन्हें कंपनी में बहाल होने के इंतजार करना होगा. इन्हें कंपनी की ओर से बाद में आमंत्रित किया जायेगा.

असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, हेल्पर, श्रमिक व स्वीपर-रनिंग ट्रेन के लिए आया आवेदन

इस दौरान जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद व एएसएसपीएल ग्रुप ऑफ कंपनी लिमिटेड रांची में ब्लिंकिट बाइकर्स, ब्लिंकिट पिकर एंड पैकर्स, फ्लिपकार्ट बाइकर्स, जिया मार्ट बाइकर्स, पेटीएम सेल्स-सर्विस एग्जक्यूटिव, हेल्थकेयर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, हेल्पर, श्रमिक, स्वीपर-रनिंग ट्रेन आदि पदों पर बहाली की गयी. वहीं, कैंप में पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि विभाग की ओर से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में बेहतर काम किया जा रहा है. कैंप के सफल संचालन में कार्यालय के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version