Bokaro News : पेटरवार में सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान से अपराधियों ने लूटे 5.31 लाख कैश

Bokaro News : थाना से आधा किमी दूर पेटरवार-तेनु मुख्य सड़क हुई घटना, चार अपराधियों ने रिवाॅल्वर के बल पर घटना को दिया अंजाम.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 20, 2025 10:30 PM

पेटरवार, पेटरवार थाना से आधा किमी की दूरी पर पेटरवार-तेनु मुख्य सड़क किनारे स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान पर गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रिवाॅल्वर के बल पर 5.31 लाख रुपये कैश लूट लिया. मामले में शुक्रवार की सुबह दुकान के कर्मी रिशु गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है.

बताया जाता है कि दुकान में तीन कर्मी थे, जो दिन भर के सेल का हिसाब करने के बाद बैठे थे. एक कर्मी लघुशंका के लिए बाहर निकला, उसी समय पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे पकड़ लिया. रिवॉल्वर दिखाकर उसे शराब दुकान के अंदर ले गये और सभी का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद रुपये निकालने को कहा. कर्मियों द्वारा रुपये नहीं देने पर उनलोगों के साथ मारपीट की.

मोबाइल छीन कर कर्मियों से की मारपीट, दो राउंड हवाई फायरिंग

दुकान के अंदर हवाई फायरिंग की. इसके बाद दुकान कर्मी ने डर कर काउंटर की चाभी दे दी. अपराधी काउंटर से 5.31 लाख रुपये नकद निकाल कर शराब की खाली पेटी में भर कर फरार हो गये. जाते-जाते एक बार फिर हवाई फायरिंग की. इसके बाद कर्मियों ने एक राहगीर के मोबाइल से पेटरवार थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा सहित अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. आसपास के थानाें को जानकारी देकर अलर्ट किया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

पूर्व विधायक डॉ लंबोदर ने ली जानकारी

सूचना पाकर गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो घटनास्थल पर पहुंचे व जानकारी ली. उन्हाेंने कहा कि घटना निश्चित तौर पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करती है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने सेल्समैन के बयान पर घटना की पड़ताल करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article