बोकारो, समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को डीसी विजया जाधव ने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति (डीजीआरसी) की बैठक की. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि लगभग साढ़े छह लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी करे. इसे लेकर पूरे दिसंबर माह में अभियान चलायें. पीडीएस व स्वास्थ्य सहिया सभी छुटे हुए राशन कार्ड धारियों का आधार कार्ड निर्माण को लेकर कार्रवाई करेगी. जिले में उपलब्ध 1575 स्वास्थ्य सहियाओं जिले के 1640 पीडीएस व पोषक क्षेत्रों से टैग करे. डीपीएम पत्र जारी कर सहित को लक्ष्य निर्धारित करे. डीपीसी अभीजीत ने डीसी को बताया कि जिले का लक्ष्य 14 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी करना है. इसमें अब तक लगभग सात लाख 55 हजार लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड जारी हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें