Bokaro News : स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्व निधि से समृद्धि योजना का दें प्रशिक्षण : उपायुक्त
Bokaro News : पीएम स्व निधि से समृद्धि योजना की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से भी जोड़ने का निर्देश.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 7, 2025 10:52 PM
बोकारो, स्ट्रीट वेंडर सिर्फ आर्थिक गतिविधियों के भागीदार नहीं है, बल्कि वह समाज की एक मजबूत कड़ी हैं. जब आप उनकी आंखों से दुनिया को देखते हैं, तो संवेदना और जिम्मेदारी का नया दृष्टिकोण सामने आता है. स्ट्रीट वेंडरों का जीवन कैसे समृद्ध हो, इस दिशा में मिलकर काम करना होगा. यह बातें उपायुक्त अजय नाथ झा ने कही. वह सोमवार को कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री स्व निधि से समृद्धि योजना के जिला स्तरीय समिति की बैठक कर रहे थे.
जीवन को बेहतर बनाने के लिए चलाएं अभियान
उपायुक्त ने कहा कि स्ट्रीट वेंडरों का जीवन बेहतर हो, इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. उन्होंने योजना से संबंधित जन जागरूकता, ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम को अभियान मोड में चालू करने का निर्देश दिया. कहा कि जन – जागरूकता जरूरी है ताकि योजना का लाभ हर आहर्ताधारी तक पहुंचे. योजना के तहत 10 हजार राशि ऋण प्राप्त करने वाले लाभुक, ससमय ऋण की राशि भुगतान कर 20 हजार व इसे ससमय भुगतान कर 50 हजार रुपए का ऋण प्राप्त कर आत्मनिर्भर एवं समृद्ध बन सकें
बैंकों में हो भैया-दीदी काउंटर,एलडीएम को निर्देश
उपायुक्त ने योजना के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह चिन्हित वेंडरों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से भी जोड़ें, ताकि वे छोटे व्यवसाय के लिए वित्तीय रूप से सशक्त हो. उपायुक्त ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि बैंकों में स्ट्रीट वेंडरों के लिए विशेष रूप से भैया-दीदी काउंटर चिन्हित करें. जिससे उन्हें बैंकों में त्वरित सुविधा मिले. वहीं, उपायुक्त ने सब्जी बेचने वाली महिलाओं को ‘दीदी’ कहकर सम्मानपूर्वक संबोधित करने की भी अपील की.
योजना केवल आर्थिक नहीं, सामाजिक सशक्तीकरण का माध्यम
ये थे मौजूद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .