Bokaro News : राशन दुकान से चोरी गये सामान बरामद, एक गिरफ्तार

Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी विधान चौक स्थित दुकान में 25 जून की रात हुई थी चाेरी, संचालक ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 27, 2025 10:44 PM
an image

बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी विधान चौक स्थित राशन दुकान में 25 जून की रात चोरी हो गयी थी. दुकान संचालक हरविंदर कुमार गुप्ता ने गुरुवार को मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. 24 घंटे के अंदर चोरी कांड में शामिल आरोपी बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा बाजार दुर्गा मंदिर निवासी राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. राहुल को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. शुक्रवार को यह जानकारी बालीडीह पुलिस ने पत्रकारों को दी.

ये सामान हुए बरामद

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गये सभी सामान, हॉर्लिक्स सात डब्बा, डियोड्रेंट 14 पीस, च्यवनप्राश पांच पीस, शैंपू अलग-अलग कंपनियों का सात पीस, साबुन 10 पीस, पेंसिल बैटरी, सेविंग ब्रश, रेजर, बिस्कुट, तेल, क्रीम, पाउडर, मुंह ढकने वाला गमछा, एस्बेस्टस तोड़ने वाला लोहे का रॉड आदि बरामद किया है. गिरफ्तार राहुल पर जीआरपी बोकारो थाना में कांड संख्या 15/2021 (चार नवंबर 2021) दर्ज है.

छापेमारी दल में ये थे शामिल

छापेमारी दल में बालीडीह इंस्पेक्टर सह प्रभारी नवीन कुमार सिंह, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि वीरमनि कुमार, पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, पुअनि अविनाश कुमार गौतम, आरक्षी बैजनाथ राउत आदि शामिल थे. घटना के त्वरित उद्भेदन पर रेलवे मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी राजन उपाध्याय सहित स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version