Bokaro News: हमलावरों पर त्वरित व कठोर कार्रवाई करे सरकार : रणजीत

Bokaro News: इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 25, 2025 11:07 PM
an image

बोकारो, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि केंद्र व जम्मू-कश्मीर सरकार हमला करने वाले दोषियों पर त्वरित व कठोर कार्रवाई करे. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का समर्थन करते हैं. मांग करते हैं कि ऐसे कृत्यों को अंजाम देने वालों को कठोरतम सजा दी जाये. सरकार आतंकवाद विरोधी उपायों को और मजबूत करने, खुफिया तंत्र को सशक्त करने व नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कठोर कदम उठाये.

एकजुट होकर सरकार का करें समर्थन

अधिवक्ता अतुल कुमार ने कहा कि देश के सभी नागरिकों व कानूनी बिरादरी से अपील करते हैं कि दु:ख की घड़ी में एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार का समर्थन करें. बोकारो के अधिवक्ताओं ने मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर अधिवक्ता सोमनाथ शेखर, बासुदेव गोस्वामी, दीपक चटोपाध्याय, संजय सिंह, सुनील सिंह, नरेश महतो, चंदन कुमार, अशोक कुमार राय, नीतीश नंदी, निरोध प्रामाणिक, हरेंद्र महतो, अशोक महथा, संजय आदि मौजूद थे.

काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे अधिवक्ता

बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकरिणी की आपात बैठक कैंप दो कार्यालय में हुई. वक्ताओं ने कहा कि शोक की घड़ी में संघ के सारे अधिवक्ता देश के साथ खड़े है. संघ के सदस्य 26 अप्रैल को आतंकी कृत्य के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विधि व्यवसाय करेंगे. मौके पर अध्यक्ष ठाकुर कलिकानंद सिंह, उपाध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी, महासचिव (प्रा) महेश चौधरी, कोषाध्यक्ष सोमनाथ शेखर, सहायक कोषाध्यक्ष विकास तापड़ीया, संयुक्त सचिव पुस्तकालय प्रेम कुमार, कार्यकारिणी सदस्य नवीन कुमार, रुपेश कुमार, संपूर्ण चंद्र लायक, संजय कुमार, सृष्टिधर सिंह, मृंत्युजय मल्लिक, कामदेव पाठक, माया सिंह, अतुल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version