Bokaro News : शनि ठाकुरबाड़ी से निकली भव्य शोभा यात्रा
Bokaro News : श्री शनि सेवक चास की ओर से धर्मशाला मोड़ में दो दिवसीय 52 वां वार्षिक श्रावणी महोत्सव का किया गया आयोजन.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 23, 2025 10:27 PM
चास, श्री शनि सेवक चास की ओर से शनि ठाकुरबाड़ी, धर्मशाला मोड़ में दो दिवसीय 52 वां वार्षिक श्रावणी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव के प्रथम दिन बुधवार को शनि देव जी की भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ मंदिर परिसर से निकाली गयी. शोभा यात्रा की शुरुआत चास अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रवीण सिंह एवं चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने पूजा व आरती कर की.
कलाकारों ने झांकी की प्रस्तुति से मोहा मन
यात्रा धर्मशाला मोड़ से बाई पास रोड, चेक पोस्ट, पुराना बाजार मेन रोड, महावीर चौक होते हुए पुन: मंदिर वापस आयी. शोभा यात्रा में ओडिशा, बनारस व जमशेदपुर से आये कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गयी. शनि देव के जयकारे से पूरा चास भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शनि सेवक लगे हुए है. महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को पूजा आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा. रात्रि में मंदिर परिसर में माता जागरण का आयोजन होगा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .