Bokaro News : गुरुजी ने महाजनी प्रथा का किया था विरोध : बिरंची नारायण

Bokaro News : गुरुजी की अंत्येष्टि में शामिल हुए बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 5, 2025 10:21 PM
an image

बोकारो, बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में मंगलवार को शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनका पूरा परिवार गुरुजी का पार्थिव शरीर लेकर उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचा. यहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया. बिरंची नारायण ने दिशाेम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी पहचान केवल एक झारखंड आंदोलनकारी नेता कि नहीं थी, उन्होंने महाजनी व्यवस्था और हड़िया आदि का भी विरोध किया और लोगों का जनजागरण किया. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की.

बुंडू पंचायत सचिवालय में पुष्पांजलि की गयी अर्पित

पेटरवार, प्रखंड के बुंडू पंचायत सचिवालय के सभागार में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के तत्वावधान में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण करते हुए गुरु जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने की. मौके पर बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति, डायरेक्टर हयूमन डेवलपमेंट के कुमार राणा, शिक्षाविद् डॉ काशीनाथ चटर्जी, समिति के उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा, सुरेंद्र ठाकुर, रमेश कुमार, सागर प्रसाद महतो, लक्ष्मी देवी, अंजना देवी, रुद्रा देवी, बीरेंद्र ठाकुर, श्याम कुमार, शिवजीत सिंह, सरिता देवी, वीणा देवी, रानी देवी, कमल बाला देवी, राजेश कुमार नायक, अनिल कुमार, किशोर कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version