Bokaro News:फिर कैसे खड़ी होंगी दुकानें, सता रही चिंता
Bokaro News: बोकारो रेलवे स्टेशन के पास 12 से अधिक दुकानों में लगी थी आग, 55 लाख रुपये से अधिक संपत्ति का हुआ है नुकसान
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 26, 2025 11:27 PM
धर्मनाथ कुमार, बोकारो, बोकारो रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की रात 12 से अधिक दुकानों में आग लग गयी थी. इसमें सभी दुकानों को मिलाकर 55 लाख रुपये से अधिक संपत्ति का नुकसान हो गया था. शनिवार को भी घटनास्थल पर देखा गया कि आग सुलग रही थी. पीड़ित दुकानदारों ने कहा कि उजड़ चुकी उनकी दुकानें फिर से खड़ी कैसी होगी, यह चिंता सतायी जा रही है. आर्थिक मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है. उनका रोजगार छीन गया.
छिन गयी हमारी रोजी-रोटी
पीड़ित दुकानदार नगेंद्र यादव, मनोज वर्णवाल, पिंटू कुमार, शक्तिपद रजक, वाल्मीकि साह, गोपाल कुमार, धंजनय यादव, भीम साव आदि ने कहा कि हमलोगों का पूरा परिवार इसी दुकान पर निर्भर था. रोजाना अपनी मेहनत से कमाते थे, लेकिन आग लगने से हमलोगों की रोजी रोटी छिन गयी है. कहा कि अब तक उजड़े दुकानदारों के लिए प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली और ना ही सामाजिक संगठन ने मदद के लिए हाथ बढाया है. ऐसे में दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी व परेशानी साफ दिखायी दे रही थी. नुकसान की भरपाई की आस दुकानदारों में लगी हुई है.
आग कैसे लगी स्पष्ट जानकारी नहीं
सांसद से मिले दुकानदार, दुकान नहीं हटाने का मिला आश्वासन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .